दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम के रायपुर दौरे से पहले डीआरएम को लेने जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद इनोवा के मालिक ने डीआरएम के ड्राइवर को चांटा मारा और गाड़ी भी रोक ली, इसके बाद उसे बचाने के लिए आरपीएफ को आना पड़ा.
Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के जीएम तरुण प्रकाश (GM SECR Tarun Prakash) आज पहली बार रायपुर पहुंचे. यहां वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और संभवतः मुख्यमंत्री से भी मिलने का वक्त मांगा है. लेकिन इससे पहले रायपुर में DRM के ड्राइवर की पिटाई हो गई और फिर बचाव में RPF के ASC को आना पड़ा.


दरअसल जीएम बिलासपुर से रायपुर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. उन्हें लेने के लिए रायपुर रेल मंडल के नए डीआरएम और सीनियर डीसीएम समेत तमाम अधिकारी बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान जीएम के साथ डीआरएम को लेने के उनकी गाड़ी DRM दफ्तर से निकली. लेकिन सेंट्रल कॉलेज के सामने एक इनोवा चालक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे इनोवा क्षतिग्रस्त हो गई. डीआरएम के ड्राइवर का कहना था कि उक्त चालक ने अचानक ब्रेक मारा जिसके कारण ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद इनोवा के ड्राइवर ने डीआरएम की गाड़ी रोक दी और कहा कि जब तक उसकी गाड़ी नहीं बनेगी तब तक वे उसे जाने नहीं देगा.

इसके बाद डीआरएम के ड्राइवर ने उच्च अधिकारियों को फोन कर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. इतनी देर में वहां इनोवा का मालिक भी आ पहुंचा और डीआरएम के ड्राइवर के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद उन्होंने डीआरएम के ड्राइवर के साथ हाथापाई शुरू की. 5-10 मिनट के बाद वहां आरपीएफ के एएससी पहुंचे और उनके स्टॉफ ने इनोवा के मालिक से थाने में जाने कहा और डीआरएम की गाड़ी लेकर वे स्टेशन पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि डीआरएम के ड्राइवर ने इनोवा मालिक से ये कह दिया कि ये गाड़ी कलेक्टर की है, हालांकि गाड़ी में लगे नेम प्लेट से गाड़ी मालिक भी समझ गया कि ड्राइवर झूठ बोल रहा है.
वहीं जोन के नए जीएम तरूण प्रकाश आज पूरे दिन रायपुर में रहेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग के अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की भी तैयारी है.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, तेज धूप से बढ़ी उमस और गर्मी
- Bihar Morning News : बसपा कार्यालय में बैठक, जदयू कार्यालय में एनडीए का प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी का सासाराम आगमन, पटना में डॉक्टर प्रीमियर लीग का उद्घाटन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म