दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम के रायपुर दौरे से पहले डीआरएम को लेने जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद इनोवा के मालिक ने डीआरएम के ड्राइवर को चांटा मारा और गाड़ी भी रोक ली, इसके बाद उसे बचाने के लिए आरपीएफ को आना पड़ा.
Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के जीएम तरुण प्रकाश (GM SECR Tarun Prakash) आज पहली बार रायपुर पहुंचे. यहां वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और संभवतः मुख्यमंत्री से भी मिलने का वक्त मांगा है. लेकिन इससे पहले रायपुर में DRM के ड्राइवर की पिटाई हो गई और फिर बचाव में RPF के ASC को आना पड़ा.
दरअसल जीएम बिलासपुर से रायपुर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. उन्हें लेने के लिए रायपुर रेल मंडल के नए डीआरएम और सीनियर डीसीएम समेत तमाम अधिकारी बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान जीएम के साथ डीआरएम को लेने के उनकी गाड़ी DRM दफ्तर से निकली. लेकिन सेंट्रल कॉलेज के सामने एक इनोवा चालक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे इनोवा क्षतिग्रस्त हो गई. डीआरएम के ड्राइवर का कहना था कि उक्त चालक ने अचानक ब्रेक मारा जिसके कारण ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद इनोवा के ड्राइवर ने डीआरएम की गाड़ी रोक दी और कहा कि जब तक उसकी गाड़ी नहीं बनेगी तब तक वे उसे जाने नहीं देगा.
इसके बाद डीआरएम के ड्राइवर ने उच्च अधिकारियों को फोन कर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. इतनी देर में वहां इनोवा का मालिक भी आ पहुंचा और डीआरएम के ड्राइवर के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद उन्होंने डीआरएम के ड्राइवर के साथ हाथापाई शुरू की. 5-10 मिनट के बाद वहां आरपीएफ के एएससी पहुंचे और उनके स्टॉफ ने इनोवा के मालिक से थाने में जाने कहा और डीआरएम की गाड़ी लेकर वे स्टेशन पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि डीआरएम के ड्राइवर ने इनोवा मालिक से ये कह दिया कि ये गाड़ी कलेक्टर की है, हालांकि गाड़ी में लगे नेम प्लेट से गाड़ी मालिक भी समझ गया कि ड्राइवर झूठ बोल रहा है.
वहीं जोन के नए जीएम तरूण प्रकाश आज पूरे दिन रायपुर में रहेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग के अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की भी तैयारी है.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खत्म हुआ इंतजार! Oppo Reno 13 5G series के ये दो स्मार्टफोन भारत में देंगे दस्तक, लॉन्च से पहले जाने स्पैक्स और जरूरी डिटेल्स
- साइकिल के साथ ‘हाथ’: मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया सपा को समर्थन, जानिए क्या है इसके पीछे का सियासी गणित…
- फिरोज बना राहुल: महादेवगढ़ मंदिर में की सनातन धर्म में वापसी, पुजारी ने गोबर और गोमूत्र समेत 10 चीजों से कराया स्नान
- काल की गाल में समाई जिंदगियां: सड़क हादसे में दंपति समेत 4 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
- CG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि, श्रम मंत्री देवांगन कल करेंगे जारी