Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. Diwali से पहले जीआरपी ने 64 परिवारों के घर खुशियां पहुंचाई है. इस संबंध में जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की.
जीआरपी एसपी ने बताया कि 64 प्रार्थियों के गुमे फोन जीआरपी ने खोजकर उन्हें लौटाएं है. ये फोन पिछले करीब 1 वर्षों से स्टेशन से गुमे थे. जीआरपी ऑफिस में जब टीम ने प्रार्थियों को फोन लौटाएं तो लोगों का कहना था कि Diwali से पहले जीआरपी ने उन्हें गिफ्ट दिया है. इन फोन की कीमत करीब 13 लाख रूपए आंकी गई है.

इसमें एक यात्री का फोन ऐसा था जो उसके खरीदने के बाद अगले ही दिन इसी वर्ष जुलाई में गुमा था.
जीआरपी एसपी ने की ये अपील, देखें Video


