Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल में काम करने वाले हर वर्ग रेलवे स्टॉफ के लिए एक जरूरी खबर है. इस खबर का सीधा असर उनकी पत्नी और घर के बच्चे पर पड़ने वाला है. ये खबर उन महिला स्टॉफ के लिए भी बेहद जरूरी है जो रायपुर रेल मंडल के विभिन्न दफ्तरों और रेलवे स्टेशन में अपनी सेवाएं देती है.

हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. इस साल भी पूरे देश में हर्षो उल्लास के साथ इसे मनाने की तैयारी है. रायपुर रेल मंडल में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रायपुर रेल मंडल के हजारों महिला कर्मचारी और रेल कर्मचारियों की पत्नी और बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है. ये ट्रेनिंग 10 फरवरी से 14 फरवरी के बीच शाम 4 बजे से 6 बजे तक रेलवे कम्यूनिटी हॉल डब्ल्यूआरएस में आयोजित है.

बता दें कि ये कैंप केवल रेलवे कर्मचारियों की पत्नी, बच्चे और महिला रेलवे स्टॉफ के लि आयोजित है.