Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे स्टेशन में 3 फ्रेस बिजली कनेक्शन देकर बिजली की अवैध चोरी हो रही है. हैरानी की बात ये है कि जिस रेलवे के अधिकारियों को बिजली चोरी के रोकने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं ठेकेदार से साठ-गाठ कर बिजली चोरी के लिए ठेकेदार की मदद कर रहे है और रेलवे के अधिकारी खुद रेलवे स्टॉफ से चोरी के कनेक्शन लगवा रहे है, लेकिन पिछले दिनों जब रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से जब जीएम आए हुए थे तो उन्होंने ( इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने) इसे कटवा दिया था और उनके जाने के बाद फिर इसे जोड़ दिया गया था, जिसे आज लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने पकड़ा.

रायपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों बड़ी संख्या में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. ये काम अलग-अलग ठेका कंपनी और ठेकेदारों को दिया गया है. लेकिन रेलवे के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी जिनकी जिम्मेदारी बिजली सप्लाई की है वहीं ठेकेदारों से सेटिंग कर ठेकेदारों को अवैध बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रहे है. अब ठेकेदार को अवैध बिजली उपलब्ध करा रहे है तो निश्चित रूप से इसके एवज में उन्हें लाभ तो पहुंचाया ही जा रहा होगा.

रेलवे स्टेशन में उक्त चोरी को देखकर लल्लूराम डॉट कॉम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस चोरी की सूचना दे दी है. हैरानी की बात ये है कि यहां मौजूद इंचार्ज मुकेश देवांगन का कहना था कि नए एस्कलेटर का निर्माण जल्दी कराया जाना था इसलिए ठेकेदार को कनेक्शन (अवैध) दिया गया. यानी सीधे तौर पर रेलवे ने चोरी की बिजली ठेकादार को उपलब्ध कराई. अब सवाल ये है कि यदि उक्त ठेका कंपनी 1 साल तक रायपुर रेलवे स्टेशन में काम करती रहेगी तो क्या रेलवे अधिकारी उन्हें 1 साल तक चोरी की बिजली उपलब्ध कराते रहेंगे ?

रेलवे अधिकारियों ने मोटर भी दी

लल्लूराम डॉट कॉम को पुख्ता जानकारी मिली है कि इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने यहां से पानी निकालने वाली एक मोटर भी जब्त की है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये बिजली की मोटर ठेकेदार ने चोरी कर यहां लाई थी ? या रेलवे के अधिकारियों ने यहां से जब्त कर अब ठेकेदार को फंसाने की तैयारी की है. सवाल ये भी है कि क्या इस पूरी चोरी की जांच की जिम्मेदारी RPF को दी जाएगी या विभाग के अधिकारी खुद ही पूरा मामला सेटल कर लेंगे.]

देखें Video