Raipur Railway Station: रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडर, वैध वेंडर और स्टॉल संचालकों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ऐसा ही मामला रायपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जो कमर्शियल विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई में सिस्टम को एक तमाचा सा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों के खिलाफ मुहिम चलाई थी, जिसके बाद अवैध वेंडर काफी हद तक रायपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो चुके है. वहीं रिफ्रेशमेंट रूम के अतिरिक्त वेंडर भी अब नियंत्रित हो गए है, इसकी खबर भी लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से छापी थी, जिसके बाद अब रिफ्रेशमेंट रूम के केवल 5 वैध वेंडर ही वेंडिग कर रहे है.

लल्लूराम डॉट कॉम के फोटो लेने के लगभग 15 मिनट बाद सामान पूरा गायब (तस्वीर गुरुवार दोपहर 2 बजकर 23 मिनट की)

 लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की बुधवार की खबर के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 2-3 और 5-6 पर स्थित नर्मदा फुड्स के मिल्क पार्लर में कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बेचे जा रहे फुड पैकेट्स और कोलड्रिंक को सील किया. लेकिन दबंग वेंडर संचालक ने रेलवे के सिस्टम को तमाचा मारते हुए फिर अपने स्टॉल में आज वहीं खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में रखा जिसे कल सील किया गया था.

ये है रेलवे के सिस्टम में तमाचा, गुरूवार दोपहर 2 बजकर 9 मिनट की तस्वीर

 लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर द्वारा जब स्टॉल की फोटो ली गई तो थोड़ी देर में यहां के वेंडर ने पुनः सारा सामान छिपा दिया. लेकिन बावजूद इसके वो अपने अवैध खाद्य पदार्थ छिपा नहीं पाया. बता दें कि बुधवार को कमर्शियल विभाग के एक उच्च अधिकारी ने उक्त दुकान में मौजूद अवैध खाद्य पदार्थ को सील किया था और इस पर जुर्माने की तैयारी थी.

ये है पूरा वीडियो