प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी का नया पार्किंग ठेका हुआ है. लेकिन ठेका अलॉट होने और हेंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ठेकेदार ने अब तक लाइसेंस फीस जमा नहीं की है. इस मामले को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित की थी, जिसमें रेलवे अफसर ‘मेहरबान’ उल्लेखित किय गया था. इसके बाद इस मामले से जुड़े दस्तावेज और अपना पक्ष रखने सीनियर डीसीएम ने संपर्क किया, उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को अपने दफ्तर बुलाया. जिसमें उन्होंने टेंडर से जुड़े दस्तावेज दिखाए.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि टेंडर नियमों के मुताबिक 15 दिन का वक्त पूरा होने के बाद शर्तों के मुताबिक पेमेंट के लिए 15 दिन का वक्त खत्म होने के बाद 7 दिनों का ग्रेस पीरियड ठेकेदार को मिला है जो 9 सितंबर तक है. नियमों के मुताबिक इसमें 0.5 प्रतिशत प्रतिदिन पेनालटी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इसलिए ये रेलवे अफसरों की मेहरबानी नहीं बल्कि ठेकेदार का अधिकार है. उन्होंने कहा कि इसके बाद टेंडर स्वतं निरस्त हो जाएगा. लेकिन उन्होंने इसमें बाद ये भी कहा कि निरस्त होने के पहले अधिकारी इस पर भी विचार कर सकते है कि आगे उन्हें क्या निर्णय लेना है. बता दें कि ये पार्किंग का नया ठेका अनुराग साहू विनायक इंटरप्राइजेस को अलॉट हुआ है.