रायपुर. रायपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में रेलवे की सुरक्षा और निगरानी की समीक्षा की. इस दौरान रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय गुप्ता, रेलवे एसपी जेआर ठाकुर उपस्थित रहे.
आईजी ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, प्लेटफार्म पर लगे कैमरे, पार्किंग में लंबे समय से लावारिस गाड़ियों के बारे में मंडल सुरक्षा आयुक्त से जानकारी ली. साथ ही नशीले पदार्थों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिए खतरे वाले पदार्थों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने और समय-समय पर संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफॉर्म समेत डिब्बों में भी संदिग्ध लोगों की जांच करने के निर्देश दिए गए.
इसके अलावा आईजी ने रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने में स्थानीय पुलिस को सहयोग करने, किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था होने पर समन्वय से काम करने की हिदायत दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें