शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची 7 माह की गर्भवती हो गई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

पंडरी थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े ने बताया कि शिवाजी नगर दलदल सिवनी निवासी आरोपी संतोष साहू पड़ोस की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ 7 महीने पहले अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया था. उसे जान से मारने की धमकी देकर किसी को बताने से मना किया था. आरोपी संतोष साहू (उम्र 40) शादी शुदा है. उसके 2 छोटे बच्चे भी है.

आरोपी संतोष साहू

उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की कल दोपहर तबीयत खराब हुई, उसके पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद परिजन बच्ची को डॉक्टर को दिखाने ले गए, तब पता चला की बच्ची गर्भवती है. परिजनों द्वारा पूछे जाने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने कल रात ही थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.