रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाना इलाके के पंडरी स्थित छितिज अपार्टमेंट में फरवरी में हुई 50 लाख की डकैती मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को 7 महीने बाद गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ट्रेन से दिल्ली भाग रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. डकैती का मास्टरमाइंट घर का पुराना कर्मचारी मालचंद शर्मा फरार चल रहा था. जिसे राजस्थान के बिकानेर से गिरफ्तार किया गया है. इसी ने बीकानेर के प्रोफेसनल डकैतो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक 13 फरवरी की रात देवेंद्र नगर स्थित बजरंग शर्मा के मकान में 50 लाख की लूट हुई थी. आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट कर लाॅकर खोलकर उसमें से 50 लाख रुपये अपने बैग में भरकर ले गये थे. उनके मोबाइल को फ्रिज में रख दिए. शिकायत के बाद पुलिस ने देवेन्द्र नगर थाने में धारा 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था.
इससे पहले पुलिस ने मामले में आरोपी अशोक जाखड़ (30 वर्ष), प्रेम जाट (22 वर्ष), जय किशन गोदारा (20 वर्ष), गणेश जाट (22 वर्ष) और भवर चौधरी (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया था. ये पांचों मर्डर के मामले में जेल जा चुके है. सभी बीकानेर के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से 49 लाख 10 हजार रुपए रिकवरी किया था.
संबंधित खबर भी पढ़ें- खुलासा : 50 लाख की डकैती मामले में 24 घंटे के भीतर चलती ट्रेन में पकड़े गए 5 आरोपी, घर का पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड
बता दें कि पांचों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने मामले को डिटेक्ट करने वाले टीम को 1 लाख रुपए, आईजी आनंद छाबड़ा ने 30 हजार और तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख ने 10 हजार रुपए का इनाम दिया था.