रायपुर. कई देशों में सामाजिक कार्यों के जरिए समाज में बदलाव लाने में जुटी राउंड टेबल इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई 23 मार्च को एक खास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. संस्था असक्षम बच्चों के लिए न सिर्फ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित कर रही है बल्कि उनके लिए विशेष तौर पर खाने-पीने व मनोरंजन के इंतजाम किए गए हैं.
राउंड टेबल इंडिया की रायपुर इकाई-रायपुर रेजोनेंट राउंड टेबल-312 इस शुक्रवार को शहर के आईनोक्स अंबुजा माल में 250 असक्षम बच्चों के लिए रानी मुखर्जी स्टारर मूवी ‘हिचकी’ के विशेष शो का आयोजन कर रही है. इसमें समाज के उस तबके के बच्चों के लिए ये आयोजन रखा गया है जिनके लिए किसी मल्टीप्लेक्स में ऐसी मूवी देखना किसी सपना सरीखा है.
संस्था समाज के निम्न तबके के बच्चों के शैक्षणिक व सामाजिक आयोजन के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके पहले भी इस तरह के आयोजन समाज के दबे-कुचले वर्ग के बच्चों के लिए संस्था द्वारा किए जाते रहे हैं. संस्था न सिर्फ रायपुर में कई सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर चुकी है बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग के बच्चों के अपलिफ्टमेंट के लिए लंबे अरसे से काम कर रही है. संस्था के इस प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े परीक्षित डागा ने बताया कि वे आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए समाज सेवा के कामों को अंजाम देते रहेंगे.