रायपुर। रायपुर रॉयल और रायपुर क्वींस रोटरी क्लब मिलकर एक विशेष फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें प्रसिद्ध कवि, गायक और अभिनेता पीयूष मिश्रा लाइव इन कॉन्सर्ट ‘बल्लिमरान’ प्रस्तुत करेंगे. इस इवेंट का उद्देश्य वंचित लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए धन जुटाना है. इसे भी पढ़ें : Lalluram Special : सुपेबेड़ा बनने की कगार पर गरियाबंद जिले का एक और गांव…

इस कार्यक्रम में पीयूष मिश्रा अपने 14-सदस्यीय बैंड के साथ भाग लेंगे. पीयूष मिश्रा का करियर टेलीविजन, फिल्म और अनेक चैरिटी कॉन्सर्ट्स में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जो उन्हें कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाता है.

इस इवेंट के चेयर पर्सन रोटेरियन सोमनाथ अग्रवाल, रोटेरियन संजय अग्रवाल और रोटेरियन इरफ़ान बुखारी, चेयरपर्सन रोटेरियन प्रीति साराफ और रोटेरियन ईशा वधवानी और सेक्रेटरी राजीव मुंदड़ा हैं. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन बाफना और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस की अध्यक्ष रोटेरियन मोनिका जग्गी हैं. यह सभी आयोजन PDG रंजीत सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहा है.

शाम 7 बजे से सजेगी महफिल

कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा. आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम संगीत और भावनाओं से भरा एक अविस्मरणीय अनुभव होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विवेक तन्खा होंगे.

पीयूष मिश्रा के बारे में

पीयूष मिश्रा (जन्म 13 जनवरी 1963) एक भारतीय नाटक अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक हैं। मिश्रा का पालन-पोषण ग्वालियर में हुआ और 1986 में उन्होंने दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने मकबूल, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में गाने गाये हैं.