प्रतीक चौहान. रायपुर. शनिवार शाम को ही लल्लूराम डॉट कॉम ने अपने पाठकों को ये जानकारी दे दी थी कि रायपुर रेल मंडल की टीम को कई दिनों बाद गांजा तस्करों के साथ बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. आरपीएफ की ये पूरी कार्रवाई रातभर चलती रही और अब इस पूरे मामले का खुलासा आरपीएफ की टीम ने किया है.

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन सतर्क के तहत मंडल टास्क टीम,अपराध गुप्तचर शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर की सयुंक्त कार्रवाई में 2 अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को 40 किलोग्राम गाजें के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया है.

 ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एमके मुखर्जी,  निरीक्षक एम पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप नि. एन के यादव, सउपनि एसएस यादव, सउपनि यू एस श्रीवास और प्रआ. पी के दुबे, प्रआ व्हीसी बंजारे, प्रआ एचएस सोलंकी, आ. एनके महाना ,आ. देवेश सिंह, व जितेंद्र राम की सयुंक्त टीम के सघन चेकिंग में गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस के सामान्य कोच संख्या डी-3 से उतरते हुयें 2 व्यक्ति (1) जयंत कुमार खर्सल पिता लक्ष्मीप्रसाद खर्सल उम्र 37 वर्ष निवासी वल्दीयामाल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांड़ी (ओड़िसा), (2) गगन बारिक पिता श्याम सुंदर बारिक 37 वर्ष निवासी गौरांग थाना धरमशाला जिला जाजपुर (ओड़िसा) को तीन पिट्ठू बैग में 3 पैकेट अवैध गांजा कुल वजन 40 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 200000 (रु. दो लाख) के साथ रेलवे प्लेटफार्म संख्या 2 रायपुर में गिरफ्तार किया गया.

 पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बरामद गांजा को टिटलागढ़ से खरीद कर ट्रेन सें रायपुर आये तथा रायपुर से छपरा बेचने के लिये जाने वाले थे. कार्यवाही में पकड़े गये दोनों आरोपियों को जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द किया गया है. आप अपने रेल मंडल से जुड़ी आरपीएफ की न्यूज देने 9329111133 पर संपर्क कर सकते है.

https://35270a7cb27e8ffcb3114819e6b0446a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html