रायपुर। दीपावली से ठीक पहले धनतेरस के दिन सांसद सुनील सोनी हर साल अपनी चांदी की दुकान में दुकानदार बन जाते हैं. काफी समय तक वो दुकान में रहकर कारोबार करते हैं. इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक बृहमोहन अग्रवाल अपने परिवार के साथ सोने-चांदी की खरीददारी करने के लिए पहुंचे. काफी समय तक दोनों ने बातचीत की और छोटे बच्चे के साथ मटरगस्ती भी की. सांसद सुनील सोनी ने प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि बृहमोहन अग्रवाल भी हर वर्ष उन्हीं की दुकान में सोने-चांदी की खरीददारी करने जाते हैं. रायपुर सांसद सुनील सोनी सदरबाजार में पुस्तैनी दुकान है, जहां वो अक्सर बैठते रहते हैं. इससे पहले जब वो महापौर थे, तब भी वो धनतेरस और दीपावली के अवसर पर दुकानदार बन जाया करते थे.
इसे भी पढे़ं – बाली गिरवी रखकर सुमन बेच रही थी पूजा का सामान, सासंद सरोज पांडेय ने खुद को गौरवान्वित महसूस कर कही ये बात, जानिए क्या है पूरा मामला ?