शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध युवक ने इलाके के एटीएम बूथ में घुसकर कैश चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।

बता दें कि आरोपी का नाम समीर नेताम (उम्र 23 साल) है, जिसने एटीएम में लगे कैमरे को ढककर चोरी करने की कोशिश की और मशीन को नुकसान पहुंचाकर उसमें रखे कैश को निकालने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान हवालदार राम रतन भुआर्या और आरक्षक सचिन राठौर की त्वरित और सतर्क कार्रवाई अहम साबित हुई। गश्त के दौरान उन्होंने आरोपी समीर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या वह अकेला इस वारदात को अंजाम देने आया था या उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी चोरी की कोशिश करते नजर आ रहा है। यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

