रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के सभी ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में सक्रिय कुष्ठ मरीजों की खोज और निरंतर निगरानी अभियान (ACD&RC) दो चरणों में संचालित किया जा रहा है. इसमें से पहला चरण 15 जुलाई से शुरू किया गया है, जो सितंबर महीने तक आयोजित होगा. दूसरा चरण दिसंबर से फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा. यह ए.सी.डी अभियान अति-संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य ग्रामों के साथ-साथ नगरीय निकायों के वार्डो में चलाया जाएगा. वर्तमान में सर्वे अभियान जिले के सभी ब्लॉक में शुरू हो गया है. रायपुर शहर में यह अभियान अगस्त महीने से शुरू किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि निगरानी अभियान के लिए रायपुर जिले में 2 हजार 778 कुष्ठ खोजी दल बनाया गया हैं. जिसके द्वारा गृह भेट कर संदेहास्पद चर्मरोगियों की खोज की जाएगी. इन दलों में एक मितानिन और एक स्वयंसेवी पुरुष कार्य करेंगे. जहां आर.एच.ओ. कार्यरत है, वहां पुरूष स्वसेवी सर्वेक्षण कार्य नहीं करेंगे.

कुष्ठ रोगी मिलते ही शुरू किया जाएगा इलाज 

संदेहास्पद चर्मरोगियों का ए.एन.एम. द्वारा सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया जाएगा. संदेहास्पद मरीज मिलने पर खोजी दल द्वारा रिफरल स्लीप देकर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ की पुष्टीकरण के लिए भेजा जाएगा, जहां चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुष्ठ की पुष्टीकरण करने के बाद उनका तत्काल इलाज शुरू किया जाएगा. इस अभियान के लिए विकासखण्ड स्तर पर खोजी दल का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है.

6 से 12 महीने तक चलेगा इलाज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समुदाय के हर व्यक्ति से कुष्ठ रोग की जानकारी देने की अपील की है. जिससे छत्तीसगढ़ राज्य और रायपुर जिले को कुष्ठ मुक्त बनाया जा सकें. कुष्ठ मरीजों का इलाज संभव है. इसके लिए एम.डी.टी. की टेबलेट ली जाती है. पी.बी. प्रकार के रोगियों को 6 महीने और एम.बी. प्रकार के रोगियों को 12 महीने नियमित दवा सेवन की सलाह दी जाती है.

ये हैं कुष्ठ रोग के लक्षण

बता दें कि कुष्ठ रोग के लक्षण में चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीके या बदरंग दाग धब्बे, जिसमें शून्यपन हो यानी जिन दागों में खुजली, जलन या चुभन न हो. चेहरे पर लाल, तामिया, तेलिया चमक हो. तंत्रिकाओं में सूजन, मोटापन, हाथ-पैरों में शून्यपन और सूखापन हो. यह भी कुष्ठ की पहचान हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus