हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके के कैलाशपुरी में पारिवारिक विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया था. जिसकी आज डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी पति रामराज गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब पुलिस उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करेगी.
पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय कुंती गुप्ता अपने पति रामराज गुप्ता के साथ रहती थी. 14 दिसंबर के दिन दोनों ने शराब पी और विवाद के बाद पति ने पत्नी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग दिया. जिससे कुंती 94 प्रतिशत तक झुलस गई थी. तत्काल महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से बाद में डीकेएस रेफर कर दिया गया. आज तीन दिन बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि आरोपी रामराज गुप्ता की यह दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. अब दूसरी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.
राजधानी: पति ने की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, 70 प्रतिशत तक झुलसी