अखिलेश पवार, वीडियो जर्नलिस्ट। दमकल विभाग की टीम को आज उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति से गुजरना पड़ा जब वो एक झोपड़ी में लगी आग को बुझाने पूरे साजो समान के आग बुझाने पहुँचे. घटना शंकर नगर में टर्निंग पाइंट के पास की है. यहाँ पर एक प्याऊँ घर है. जिसके लिए एक झोपड़ी में संचालित हो रही थी. झोपड़ी ट्रांसफार्मर के नीचे थी. लेकिन इस दौरान भीषण गर्मी के बीच ट्रांसफार्मर में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग छोटी लेकिन उसने झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया. लपटे झोपड़ी तक पहुँचे ही छोटी आग बड़ी आग में तब्दील हो गई. लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. दोनो विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुँच भी गई. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले फायर सेफ्टी यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिर उसके बाद कर्मियों ने पानी की बौछार करनी चाही. पाइप तो निकाल लिए लेकिन गाड़ी में जनरेटर ही चालू नहीं हो रहा था. एक के बाद एक दमकलकर्मी जनरेटर चालू करने का प्रयास करते रहे. लेकिन फेल होते रहे. इसी बीच वहाँ स्वीगी ब्वॉय(खाने का समान डिलवर करने वाला) गुजर रहा था. उसने भी जनरेटर चालू करने का प्रयास किया. काफी देर बाद आखिरकार जनरेटर चालू करने में सफलता मिल ही गई. लेकिन जब तक वे पानी का बौछार कर झोपड़ी को पूरी तरह जलने से बचा पाते वह तो जलकर खाक हो गई थी. खैर कर्मियों ने मेहनत खूब की. जोखिम तो अक्सर वे लेते ही यहाँ भी ली. लेकिन जब अग्नि शमन यंत्र मौके पर धोखा दे तो यही होता है…जैसा आज हो गया.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oDeaWOcqy90[/embedyt]