रायपुर। शिक्षा संस्थानों को गुणवत्ता रैंकिंग प्रदान करने वाले भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इनोवेशन सेल ‘अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेटिव अचीवमेंट्स’ ने रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को देश टॉप पचास इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थान दिया है. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में एनआईटी केटेगरी में एनआईटी रायपुर को टॉप 25 ( A केटेगरी) में एवं सेल्फ फाइनेंस निजी संस्थान में रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप 50 (B केटेगरी) में आने का गौरव प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि रैंकिंग देने वाली अनेक निजी एजेंसीज हैं लेकिन अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेटिव अचीवमेंट्स भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग विशेष कोषांग है जो कई मापदंडों को ध्यान में रखकर यह रैंकिंग प्रदान करता है. इन मापदंडों में आईपीआर से सम्बंधित कार्यक्रम एवं गतिविधि, इनोवेशन, उद्यमिता, स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन, इन्क्यूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्क्यूबेशन सपोर्ट सुविधा, इन्क्यूबेशन एवं उद्यमिता विकास के लिए वार्षिक बजट, इनोवेशन, आईपीआर एवं उद्यमिता विकास पर पाठ्यक्रम, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, टेक्नोलॉजी ट्रान्सफर एवं व्यावसायीकरण शामिल हैं.

बता दें कि शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किये हैं, गतिविधियां निरंतर आयोजित होती रही हैं, छात्रों एवं शिक्षकों को इस दिशा में निरंतर प्रोत्साहित किया जाता रहा है. 

संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साह के साथ जो काम किया है वह इस उपलब्धि से ज़ाहिर हो रहा है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने हमेशा छात्रों के भविष्य, प्लेसमेंट, संस्थान का विकास एवं सामाजिक उत्थान को ध्यान में रखा है. इसके लिए निरंतर इनोवेशन एवं इंडस्ट्री डिमांड पर चलने की कोशिश की गई है. श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का गुणवत्ता की दिशा में यह आरंभ है. संस्था ने अनेक योजनायें बनाई हैं, जिससे आने वाले समय में गुणवत्ता की दिशा में हम और भी ऊपर जायेंगे. उन्होंने इस उपलब्धि पर छात्रों, शिक्षको एवं अधिकारीयों को बधाई दी है.