रायपुर। नापतौल विभाग की टीम ने आज रायपुर के एक दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार के खिलाफ विभाग में शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद नापतौल विभाग ने कचना रोड स्थित पवन डेली नीड्स पहुंचे और दो कर्मचारी को सिगरेट खरीदने के लिए भेजा.
दुकानदार पवन मंडल ने 60 रुपए वाले सिगरेट के दो पैकेट का 200 रुपए वसूला. प्रत्येक पैकेट में एमआरपी रेट से 40 रुपए अधिक लिया गया. शिकायत सही पाए जाने पर जांच अधिकारी नेहा साहू ने पवन मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.