सुरेन्द्र जैन, धरसींवा। औधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू ग्राम टाडा में स्थित ग्रीन पेट्रो फ्यूल फेक्ट्री का आयल टैंकर में ब्लॉस्ट के साथ अचानक आग लग गई। ब्लॉस्टिंग इतनी तीव्र थी कि ब्लॉस्टिंग के साथ आग आसमान में कॉफी ऊंचाई तक पहुंची, जिसे देख ग्रामीण थर्रा गए, लेकिन अभी तक इस घटना में कितनी जनहानि हुई या नही इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नही मिली है। करीब आधा दर्जन दमकल वाहन आग बुझाने में लगे है, लेकिन आग पर अब तक काबू नही पाया जा सका है।

जानकारी के मुताबिक जैंसे ही आयल टैंक ब्लॉस्ट हुआ आसमान में चारो तरफ धुंआ फैलने लगा। सूचना मिलते ही आसपास की फैक्ट्रियों के दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

सरपंच ने कहा दो वार्ड के ग्रामीणो को हटाया

ग्राम पंचायत टाडा की सरपंच रुकमणी शिवहरे ने बताया कि ग्रीन पेट्रो फ्यूल फैक्ट्री के आयल टैंक में ब्लॉस्ट हुआ है, जो इस्पात गोदावरी के गेट नम्बर 4 के समीप है। वहीं टाडा गांव के वार्ड नम्बर 1 व 2 के रहवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से सामुदायिक भवनों में ठहराया गया है।

सोशल मीडिया की खबरों को देख इस्पात गोदावरी ने कहा हमारे प्लांट में नहीं हुआ हादसा

आयल टैंकों में ब्लॉस्ट के बाद सोशल मीडिया में गोदावरी इस्पात के आयल टैंकों में ब्लॉस्ट की खबरें देख गोदावरी कंपनी की तरफ से स्थानीय पत्रकारों को कॉल कर सूचना दी गई कि उनकी कंपनी में ब्लॉस्ट नही हुआ है। रायपुर से उनकी कंपनी के नाम की खबरें गलत चल रही हैं, जिस कंपनी में ब्लॉस्ट हुआ उसका नाम ग्रीन पेट्रो फ्यूल है, जो उनकी कंपनी के गेट नम्बर 4 से लगी हुई है।

काबू पाने में लग सकता है बहुत समय

आयल टैंकों में लगी आग पर काबू पाने में काफी समय लग सकता है। घटना के 5 घण्टे बाद भी टैंकों में आग धधक रही है। आसपास की फैक्ट्रियों ओर रायपुर से बड़ी संख्या में दमकल वाहन मौके पर पहुच गए हैं, जो लगातार आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन जब तक टैंकों का पूरा आयल जलकर नष्ट न हो जाये तब तक आग समाप्त होने की उम्मीद दिखाई नही दे रही है।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर

सीएसपी उरला, टीआई धरसीवां, चौकी प्रभारी धरसीवां सहित पुलिस के कई अधिकारी घटना के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं। वहीं पुलिस बल भी को टाडा की ओर जाने वाले मार्गों पर तैनात कर दिया गया, ताकि घटना स्थल के समीप कोई न जा पाए।

आसमान में चहुओर काला धुंआ

आयल टैंकों में ब्लॉस्ट के बाद से लगातार भारी मात्रा में काला धुआं आसमान में चारों तरफ फैल रहा है, जो सांकरा, सिलतरा, धनेली मुरेठी, मांढर, निमोरा सहित आसपास के सभी गांवों से स्प्ष्ट दिखाई दे रहा है।

जनहानि पर संशय

इतनी बड़ी घटना में जनहानि कितनी हुई या बिल्कुल भी नहीं हुई इस बारे में अब तक कोई जानकारी नही मिल सकी है. हालांकि घटना के बाद कई एंबुलेंस सिलतरा तरफ गई, लेकिन यह जानकारी भी नही मिल सकी की कितने लोग घायल हुए। इस बारे में कल तक ही कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।