हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा ने शराब के नशे में एक बार फिर लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. राजेंद्र नगर इलाके के लोगों ने इस बार मारपीट का वीडियो एसएसपी आरिफ शेख को टैग करते हुए ट्विटर पर अपलोड किया था. जिसके बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन शर्मा 17 जून को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क में गाली-गालौज कर रहा था. उसी दौरान इंद्रजीत गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उसे अपने घर के सामने गाली-गालौज करने से मना किया. इसी बात पर हर्षवर्धन ने इंद्रजीत के साथ मारपीट की थी. उस वक्त हर्षवर्धन शराब के नशे में था. आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के बाद वह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री निवास में कोरोना ने दी दस्तक, सुरक्षाकर्मी मिला संक्रमित ! 

एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही थी. उसके पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है. वर्तमान में ट्विटर से जानकारी मिली थी, जिसका सत्यापन कराया गया. उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट की भी धारा लगाई गई है. उसकी खोजबीन भी जारी है, वर्तमान में वह फरार चल रहा है. उसके नाम से उस क्षेत्र लोग दहशत में है, इसलिए उसको हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

https://youtu.be/zStBEgguOb8

क्या होता है हिस्ट्रीशीटर ?

जब कोई व्यक्ति बार-बार अपराध करता है, तो पुलिस इंस्पेक्टर एक रिपोर्ट एसपी को भेजते हैं. फिर एसपी के आदेश से आरोपी की हिस्ट्री शीट खोली जाती है. थाने में एक पंजी होती है, उसमें उसका नाम लिखकर अपराधों का विवरण, कोर्ट में चालान पेश करने का विवरण, कोर्ट का निर्णय सब नोट किया जाता है. ऐसे ही लोगों को एनएसए के तहत जेल भेजने की कार्रवाई डीएम (कलेक्टर) करते हैं.