नितिन नामदेव, रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था. यह भी पढ़ें : दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024: अगर खो गया है पहचान पत्र, तो न हों परेशान, इन 12 दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर कर सकते हैं मतदान

आकाश शर्मा ने मतदान देने के बाद लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि सुनील सोनी निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. आज मैने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही सुनेगी. वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल आठ बार से यहां विधायक थे. लेकिन कोई काम यहां पर नहीं हुआ है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता की सोच बदल रही है. इस बार अनुभवी को न चुनकर युवा को मौका मिलेगा.

आकाश शर्मा के पिता ने कहा कि आकाश शर्मा विकास की सोच के साथ रायपुर दक्षिण में लगातार लोगों के बीच गया है. बहुत मेहनत की है. एक-एक व्यक्ति से उन्होंने मुलाकात की है. इस बार सभी की सोच यही है. कि आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण से जीताना है. वहीं उनकी माता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस बार आकाश शर्मा को ही वोट दें.