रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. अब तक क्षेत्र में किस पार्टी का पलड़ा भारी है, इसकी पड़ताल भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा वरिष्ठ पत्रकार के साथ NEWS 24 MP-CG के सलाहकार संपादक संदीप अखिल अपने लाइव कार्यक्रम ‘महागदर’ के जरिए करेंगे.

‘महागदर’ का आयोजन आज, 9 नवंबर को शाम 7 बजे से रायपुर नगर निगम के सामने स्थित निगम गार्डन में किया गया है. इसमें सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ चर्चा में भाजपा नेता मृत्युंजय दुबे, अमित साहू और कांग्रेस नेता धनंजय ठाकुर और संजीव शुक्ला मौजूद होंगे. साथ में विश्लेषण के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामावतार तिवारी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप टाटा स्काई के चैनल नंबर 1160 और एयरटेल डिजिटल के चैनल नंबर 368 के अलावा स्थानीय केबल टीवी और जियो टीवी, यूट्यूब, फेसबुक, एमएक्सप्लेयर पर देख सकते हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के साथ रिक्त हुई रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर एक तरफ भाजपा अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस यह सीट भाजपा से छिनकर अपने विधानसभा और फिर लोकसभा में मिली हार के बाद अपनी वापसी का ऐलान करना चाहती है.

इस प्रतिष्ठा वाले सीट पर भाजपा ने वरिष्ठ नेता सुनील सोनी पर दांव लगाया है. एबीवीपी नेता के रूप में की छात्र राजनीति की शुरुआत करते हुए दुर्गा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष बने. इसके बाद सक्रिय राजनीति में उतरते हुए रायपुर निगम में पार्षद से सफर कर साल 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के मेयर बने. रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके सुनील सोनी साल 2019 में रायपुर से सांसद चुने गए.

वहीं बात करें कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की तो, उन्होंने ने भी एनएसयूआई से जुड़कर छात्र राजनीति में कदम रखा. 2014 से 2020 तक आकाश शर्मा एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. सुनील सोनी जहां ओबीसी वर्ग से जुड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर आकाश शर्मा ब्राम्हण वर्ग से आते हैं. रायपुर दक्षिण में ब्राम्हण वोटर्स की अच्छी तादात है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आकाश को वर्ग का समर्थन प्राप्त होगा.