रायपुर। कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक एक निजी होटल संपन्न हुई. बैठक में 24 जुलाई विधानसभा घेराव समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने पर रणनीति बनी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्याशी चयन और प्रचार रणनीति को लेकर कुछ नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि नेता-प्रतिपक्ष और पीसीसी अध्यक्ष जैसा तय करेंगे वह हम सभी को स्वीकार्य होगा.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र छोटा होने के बावजूद इस बार दमखम से सरकार को घेरने की तैयारी में है. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदले जाने को लेकर भी पार्टी के विधायक सरकार को घेरते नजर आएंगे. इसके साथ ही बलौदाबाजार हिंसा, आरंग मॉब लिंचिंग, बिजली कटौती, बिजली बिल, गौठनों को बंद करना, समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा होगा. बैठक के बाद नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, सदन में सभी मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

  1. फर्जी नक्सली मुठभेड़ की घटनाएं.
  2. हसदेव अरण्य मे वनों की अवैध कटाई.
  3. महिलायों को जॉब के नाम से अन्य राज्यों में तस्करी.
  4. चना वितरण में अनियमितता.
  5. प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में पैथालांजी जांच बन्द होना.
  6. राज्य वन अनुसंधान परिसर से चंदन की लकड़ी चोरी की घटना.
  7. ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत निर्माण कार्यों के शासन द्वारा रोके गए भुगतान.
  8. अरपा भैसाझार परियोजना में अनियमित मुआवजा भुगतान के संबंध में.
  9. कवर्धा में विशेष संरक्षित जनजाति परिवार की हत्या समेत अन्य हत्या की घटना.
  10. कबरीधाम में कोमल साहू की हत्या.
  11. कोरबा मे राखड़ डेम फूटने.
  12. डोलोमाईट खदानों से उत्पन्न होने वाले पदूषण के संबंध में (बाराद्वार).
  13. बीजापुर के ग्राम नड़पल्ली में ग्रामीणों पर पुलिसिया अत्याचार की घटना.
  14. गुढियारी स्थित विद्युत डीपों आगजनी.
  15. रेडी टू ईट वितरण मे अनियमितता.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H