रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में टिकट पाने भाजपा और कांग्रेस में नेताओं की लंबी कतार है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से दावेदार सक्रिय हैं. चुनाव तारीख ऐलान होने के कई महीने पूर्व से ही दावेदारों की चुनावी तैयारियां चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात भी नेता कह चुके हैं. चर्चा है कि कुछ वरिष्ठ नेता तो जनसंपर्क भी शुरू कर चुके हैं. वहीं कुछ नेताओं की ओर से दीवार लेखन और बैनर-पोस्टर के जरिए प्रचार करने की खबर है. वहीं कई नेता दिल्ली तक दौड़ भी लगा चुके हैं. कुछ नेताओं को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि उन्होंने अलग-अलग संपर्क सूत्रों से लॉबिंग भी कराई है.
इन तमाम उठा-पठक के बीच आज 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही रायपुर दक्षिण सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा हो गई है. रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव तारीख के ऐलान के साथ ही भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों की कतार और लंबी हो गई है.
जानिए भाजपा और कांग्रेस में कौन-कौन हैं दावेदार ?
भाजपा
- सुनील सोनी – रायपुर से सांसद और महापौर रह चुके हैं. सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेहद करीबी हैं. ओबीसी वर्ग से आते हैं.
- नंदन जैन- प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं.
- नरेश गुप्ता- प्रदेश कार्यालय प्रभारी हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं.
- केदार गुप्ता- पार्टी के तेज-तर्रार प्रवक्ता है. पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व में ग्रामीण और उत्तर सीट से भी दावेदारी कर चुके हैं.
- संजय श्रीवास्तव- प्रदेश महामंत्री हैं. निगम सभापति और आरडीए अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. उत्तर सीट से भी प्रबल दावेदारी कर चुके हैं.
- अमित साहू- प्रदेश प्रवक्ता हैं. भाजयुमो के अध्यक्ष रह चुके हैं. पश्चिम और ग्रामीण सीट से दावेदारी कर चुके हैं. ओबीसी वर्ग में साहू समाज से आते हैं.
- अनुराग अग्रवाल- प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी हैं.
- मृत्युंजय दुबे, कई बार के पार्षद हैं. महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं.
- मीनल चौबे, निगम में नेता-प्रतिपक्ष हैं. पश्चिम सीट से दावेदारी कर चुकी हैं.
कांग्रेस
- कन्हैया अग्रवाल- 2018 में दक्षिण सीट चुनाव लड़ चुके हैं.
- प्रमोद दुबे- निगम सभापति हैं. महापौर रह चुके हैं. लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
- एजाज ढेबर- महापौर हैं. 2018 और 23 में टिकट को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं.
- सन्नी अग्रवाल- कर्मकार मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2023 के चुनाव दावेदारी कर चुके हैं.
- आकाश शर्मा- प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पूर्व में भी दावेदारी कर चुके हैं.
- राजीव वोरा – राजीव कांग्रेस के प्रभावशाली वोरा परिवार के एक प्रमुख सदस्य है.
चर्चा है कि प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल, पूर्व पार्षद सुमित दास, दीपक मिश्रा और विनोद तिवारी भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं.
वैसे यह जरूरी नहीं कि इन दावेदारों के बीच से कोई नाम तय हो. क्योंकि बताया जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी उपचुनाव में दावेदारों से इतर भी टिकट दे सकती है.
कब होंगे चुनाव ?
रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक