रायपुर. रायपुर के नव नियुक्त एसपी आरिफ शेख ने छछान पैरी, पंकज बोथरा हत्याकांड सहित कई मामलों को कमेटियां बनाकर जांच करने की बात कही है. इसके अलावा सीसीटीएनएस पर फोकस रहने की बात कही.

पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रू-ब-रू होते हुए एसपी आरिफ शेख ने कहा कि जिन जगहों पर रह हूं, वहां मीडिया से अच्छा संबंध रहा है. मीडिया का बहुत अहम रोल रहा है, मैं मीडिया को इसलिए महत्व देता हूं. मीडिया से बेहतर माध्यम कोई नहीं है. मीडिया अब और ज्यादा जागरूक हो गी है, इसी प्राथमिकता से काम शुरू करूंगा,

ट्रैफिक पर रहेगा पुलिस का फोकस

उन्होंने कहा कि दो-चार दिन स्टडी करने के बाद एक्शन शुरू करूँगा, शहरों के समस्या है, ट्रैफिक पर फोकस रहेगा, गैंगवार पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे, लोकसभा चुनाव भी आ रहा है, इसके लिए तैयारी करेंगे, अपराधियो की धरपकड़ तेज होगी, बिलासपुर में हमने अंकुश लगाने की कोशिश की थी, राजधानी में ज्यादा काम रहता है, हमारी पिछले एसपी ने बेहतर काम किया है, जो भी चुनौती होगी उसे पूरा करेंगे.

एसपी ने छछान पैरी और पंकज बोथरा हत्याकांड सहित कई मामलों की फिर से जांच के लिए कमेटियां बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई है, समीक्षा की जाएगी, एक महीने के बाद आपको खुद बदलाव दिखेगा. मैं खानापूर्ति करने में भरोसा नहीं रखता, कार्य के अंजाम तक जाता हूं,

पुलिस लाइन में गुजरा है बचपन

इस दौरान उन्होंने पुलिस परिवार के वेलफेयर के लिए प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हमने बर्थडे मनाने की शुरुआत की थी, कुछ पैसा खर्चा जरूर होगा, लेकिन उनमें खुशी होगी, छोटी-छोटी चीज करेंगे, ताकि पुलिस परिवार के लिए अच्छा हो. मेरा खुद का बचपन पुलिस लाइनों में गुजरा है, इसलिए मैं पुलिस परिवार की तकलीफों को अच्छे से समझता हूं.