विप्लव लांजेवार, रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे से सनसनी फैल गई। मुंबई-रायपुर हाइवे पर रिंग रोड 2 के पास करीब 10:30 बजे एक उबर टैक्सी कार (क्रमांक CG 04 LF 9695) ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मारी और करीब 150–200 मीटर तक घसीटते हुए घायल कर दिया।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोट आई। बाइक पर पति, पत्नी और एक 1 साल से कम उम्र की बच्ची सवार थे। डीडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उबर टैक्सी का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मौके पर डीडी नगर थाना टीआई और पुलिसकर्मी मौजूद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H