
प्रतीक चौहान. रायपुर. शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में युवराज सिंह ने मैच खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ एक फोटो क्लिक करवाई. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया है, अब आप सोच रहे होंगे कि ये फोटो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने उनको खिंचकर दी हो गई, तो आप गलत है. अब आपको बताते है कि ये फोटो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं खिंची यही वजह है कि इसे पोस्ट करना एक डॉक्टर के लिए अब खास हो गया है.

युवराज सिंह की ये फोटो होम्योपैथी के डॉक्टर उत्कर्ष त्रिवेदी ने अपने मोबाइल से खिंचकर युवराज सिंह को दिखाई. ये फोटो उन्हें इतनी पसंद आई कि युवराज ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किया है, हालांकि डॉ उत्कर्ष थोड़े मायूस इसलिए है कि फोटो क्रेडिट उन्हें नहीं मिला, लेकिन वे खुश इस बात से है कि उनकी खिची हुई फोटो को क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया.
फोटो क्लिक होने के बाद जब ये फोटो डॉ उत्कर्ष ने उन्हें दिखाई तो ये फोटो युवी की टीम को भेजने के लिए वे उनसे कहते हुए सुने जा सकते है. डॉ उत्कर्ष कहते है कि फोटोग्राफी उनका प्रोफेशन तो नहीं बस पैशन है.