रायपुर. मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस एसी-2 बोगी में रायपुर की युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है. यह घटना उस वक्त हुई है जब युवती मुंबई से रायपुर की ओर आ रही थी. तभी नागपुर के पहले धामनगांव रेलवे स्टेशन के पास चलती  ट्रेन में एक युवक ने युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक चलती ट्रेन से ही कूद कर वहां से भाग गया. जिसके बाद युवती ने इस मामले की रिपोर्ट रायपुर जीआरपी में लिखाई है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 सितम्बर के सुबह करीब 7 से 8 बजे का है. जब मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस नागपुर से ठीक पहले के स्टेशन धामनगांव के पास पंहुची थी. उस वक़्त युवती अपने ऊपर वाले बर्थ से उतर कर नीचे बैठी हुई थी. सुबह का समय होने की वजह से सभी सोए हुए थे. जिसका फायदा उठाकर युवक ने युवती को पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने लग गया. उसके कपड़े तक उतारने लगा. इसके विरोध में युवती ने चिल्लाना शुरु किया तो युवक तुरंत चलती ट्रेन सी कूद कर भाग गया.

बता दें कि युवती रायपुर की रहने वाली है. वो सीए की पढ़ाई कर रही है और इसी के ट्रेनिंग के लिए मुंबई गई हुई थी. लेकिन वहां से वापस लौटते वक़्त उसके साथ ये हादसा हो गया. जिसके बाद युवती ने रायपुर जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जीआरपी ने जीरो पर मामला कायम कर महाराष्ट्र के बडनेरा जीआरपी को केस ट्रांसफर कर दिया है.

रायपुर जीआरपी टीआई के मुताबिक़ आरोपी युवक का पिएनआर नंबर और उसके बाकी के डिटेल पता कर लिए गए हैं. वहीं रेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल पुलिस का कहना है कि सभी रेल में पर्याप्त मात्रा में बल होता है और इस प्रकार की घटना कभी कभी हो जाती है.