हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शिक्षक को सहकर्मी महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि शिक्षक नवनीत प्रणय बारीक डरा धमकाकर 2018 से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. बदनाम कर देने की धमकी भी देता था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत मंदिर हसौद थाने की गई.
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला के साथ आरोपी वर्ष 2018 से शारिरिक संबंध बना रहा था. पीड़िता ने रविवार को थाने आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रेप का केस दर्ज कर संतोषी नगर निवासी आरोपी नवनीत प्रणय बारीक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और पीड़िता एक ही स्कूल में शिक्षक है. यही से आरोपी की जान पहचान महिला से हुई थी.
पीड़िता जब इसका विरोध करती थी, तो आरोपी शिक्षक उसे बदनाम कर देने की धमकी देता था. पिछले एक हफ्ते से वह संबंध नहीं बनाने पर यह इसे सार्वजनिक करने की बात कहकर पीड़ित महिला को ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था. इससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.