हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला थाना इलाके में किराएदार युवक ने मकान मालिक की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया है. आरोपी का नाम संजय गौतम है, जो कि मूलतः उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बालात्कार और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत अपराध कर गिरफ्तार कर लिया है.
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी के मुताबिक आरोपी संजय गौतम पीड़ित बच्ची के घर पिछले एक साल से किराए में रह रह रहा था. उसी दौरान उसने डरा धमकाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती किया था. इसके चलते आरोपी को 2 महीने पहले घर से निकाल दिया गया. 2 दिन पहले जब पीड़िता के घर में कोई नहीं था, तब वह शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. फिर वर्तमान में रह रहे किराए के घर में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित बच्ची ने घर आकर अपने साथ हुई पूरी आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर उरला थाने में धारा 363, 366, 376, 506 और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. बाद में पुलिस ने आरोपी संजय गौतम को गिरफ्तार कर लिया है.