रायपुर. एयरपोर्ट की रैंकिंग को लेकर दिल्ली से एक अच्छी खबर आ रही है. प्रदेश के एकमात्र डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को देशभर में 28 वां स्थान मिला है. पहले स्थान पर दिल्ली, दूसरे में बाम्बे, तीसरे स्थान पर बैंगलोर एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट की यह रैंकिग बिजनेस के आधार पर मिली है.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में साल 2017 में यात्रियों की संख्या 1,518,420 इतनी थी. जिसके बाद साल 2018 में यात्रियों की संख्या बढ़कर 1,999,419 पहुंच गया है. इससे यदि प्रतिदिन का एवरेज निकाला जाए तो करीब 5500 यात्री रायपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन यात्रा करते हैं. साथ ही इन दो साल में 31.7% की बढ़ोत्तरी भी हुई है. इसलिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट देश में 28 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट चुना गया है.
एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि सर्विस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिस वजह से इकोनॉमिक भी लगातार बढ़ रहा है. अच्छी बात है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को देश में 28 वां सबसे व्यस्ततम एय़रपोर्ट में चुना गया है. एय़रपोर्ट में यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है. यही वजह है कि एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.