शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के वालफोर्ट सिटी के सामने दिनदहाड़े एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान अनिल पदमवार के रूप में हुई है. पुरानी बस्ती पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक रिंग रोड नंबर एक पर स्थित वालफोर्ट सिटी के सामने नाले में युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक युवक का नाम अनिल पदमवा है, जो कि नागपुर का रहने वाला है. वो पिछले एक सप्ताह से भाटागांव स्थित बीएसपी कॉलोनी में अपनी बहन के घर घूमने आया था.
पुलिस के अनुसार अनिल आज ही दोपहर को अपनी बहन के घर से निकला था. लेकिन बाद में उसकी लाश नाले में मिली. मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है. पुलिस ने शव का मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.