रायपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं आज एक और अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. जहां शातिर चोर एक घर में घुसता है और खतरनाक पालतू कुत्ते से दोस्ती कर लॉक हुए स्पोर्ट्स साइकिल को चोरी कर कुछ दूर घसीटकर ले जाता है. उसके बाद निर्माण कार्य में लगे लोगों से हथोड़ा मांगकर लॉक तोड़कर साइकिल लेकर फरार हो जाता है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना गुरुवार करीब 12 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शैलेन्द्र नगर के निवासी के घर एक अज्ञात युवक आया. और उनसे कहा कि मुझे आपके घर से टॉयलेट साफ करने के लिए कॉल किया गया था. लेकिन उन्होंने टॉयलेट साफ कराने से मना कर दिया. युवक टॉयलेट साफ करने की जिद करने लगा और कहा कि मुझे इसी नंबर के मकान पर टॉयलेट साफ करने के लिए बुलाया गया है. घरवालों के मना करने के बाद फिर वह कुछ देर बाद बगल वाले मकान में घुस गया और वहां पर खतरनाक पालतू कुत्ते से 2 मिनट में दोस्ती कर वहां रखी साइकिल बाहर निकाला और लेकर रफूचक्कर हो गया.
चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ताला लगे हुए साइकिल को घसीटते हुए घर के बाहर निकालता है. फिर थोड़ा आगे जाकर एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले लोगों से यह कहकर हथोड़ा लेता है कि उसके साइकिल की चाबी गुम गई है. उसके बाद उसने हथोड़ा लेकर साइकिल का ताला तोड़ा और साइकिल लेकर फरार हो गया.
शातिर चोर अपने साथ एक साइकिल लेकर आया था और घर से एक और साइकिल चोरी किया. फिर दोनों साइकिल को साथ लेकर वहां से फरार हो गया.
आप भी रहें सावधान
ऐसे चोर सूने घर को ज्यादातर निशाना बनाते हैं. ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना को चोरो ने अंजाम दिया हो. लेकिन साइकिल की चोरी की लोग रिपोर्ट भी नहीं करते हैं, जिससे इन चोरो के हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं. अगर ऐसा ही कोई संदिग्ध व्यक्ति आपको भी दिखे तो इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को जरुर दें, जिससे की इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके.
साइकिल खरीदने वालों पर भी होनी चाहिए कार्रवाई
आम तौर पर लोग साइकिल की चोरी शिकायत या रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं करते हैं, जिससे इन चोरो के हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं. ये लोग आसानी से चोरी की साइकिल को बाजार में आधे से कम रेट में बेच देते हैं. दुकानदार या कबाड़ी भी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में इसे खरीद लेते हैं. पुलिस को ऐसे दुकानदार और कबाड़ी के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक