हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्र के शदाणी दरबार स्थित गोदाम से 3 फरवरी को दूध पाउडर की 90 बोरी चोरी हुई थी. जिसकी कीमत 2 लाख 96 हजार रुपए है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी की गई दूध पाउडर में बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना के बाद एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. तभी सूचना के आधार पर आरोपी छविलाल कोसले उर्फ पिन्टू (35 वर्ष), रूपेश जोशी उर्फ लुई (20 वर्ष) और शुभम सारवा उर्फ मलिंगा (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी का दूध पाउडर 68 बोरी और चोरी में इस्तेमाल वाहन बरामद किया है. मामले में एक आरोपी गोहिया अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.