रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कई इलाकों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन घोषित तीन इलाकों में सभी दुकानें, ऑफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश बंद रहेंगे. केवल होम डिलीवरी के जरिए ही आवश्यक समाग्री दी जा सकेगी. केवल मेडिकल इमेरजेंसी को छोड़कर कोई भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जा सकेगा. वो भी सिर्फ एक द्वार से प्रवेश मिलेगा. सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

  • रायपुर में नगर पालिक निगम अन्तर्गत गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध में 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अपर कलेक्टर ने गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध के पश्चिम में सानीदय बालिय्या के मकान, दक्षिण-पश्चिम में जितेंद्र पाल का मकान, उत्तर में के आर प्रसाद के मकान तक और पूर्व में कृष्ण (एम आई जी-02) का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है.
  • रायपुर के चौक, संजय नगर में नया कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद झंडा चौक, संजय नगर कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में थाना टिकरापारा मेन रोड, पश्चिम में गली नंबर-02, उत्तर में झंडा चौक संजय नगर और दक्षिण में राधाकृष्ण मंदिर संजय नगर को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है.
  • रायपुर मे तिल्दा विकासखंड के ग्राम छड़िया में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद पूर्व में चुहिया तालाब एवं खुला परिसर, पश्चिम में लखन वर्मा का मकान, उत्तर में लक्ष्मीनारायण कोसले का मकान और दक्षिण में सतनाम चौक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है.