हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद स्थित गायत्री ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोलकर करीब 10 से 12 लाख का ज्वेलरी पार कर दिया है. चोरी की वारदात के बाद चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए. हालांकि पुलिस ने झाड़ियों के बीच नाली में डीवीआर को बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान के मुताबिक जगदीश सोनी की गायत्री ज्वेलर्स नाम से दुकान है. मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान से लगभग 10 से 12 लाख के सोने चांदी का जेवरात पार हुआ है. दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. चोर कैमरे का डीवीआर उखाड़कर ले गए थे जिसे झाड़ियों के बीच नाली से बरामद किया गया है. डीवीआर को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा.