हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 65 हजार रुपए की लूट की गई है. पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर खमतराई थाने में लूट का केस दर्ज किया गया है.
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र गोंदिया के रहने वाले इश्हाक कुरैशी ने महाराष्ट्र के ही रहने वाले चमन कुमार सिंह से एग्रीमेंट कर 14 चक्का ट्रक रेंट पर लिया था. इस ट्रक की 2 किश्त बाकी थी. ड्राइवर 25 दिसंबर को ट्रक में सामान भरकर उरला आया था. उरला में समान खाली करके जब ट्रक वापस ले जा रहा था. तभी भनपुरी तिराहा के पास कार में सवार 2 फाइनेंसर्स सज्जाद खान और जमालुद्दीन खान आए और ड्राइवर से करीब 65 हजार रुपए जबरदस्ती लूट कर ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया.
पीड़ित इश्हाक कुरैशी तीन चार दिन पहले इस संबंध में लिखित शिकायत थाने में दिया था. जिस पर जांच करके सज्जाद और जमालुद्दीन खान के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.