शिवम मिश्रा, रायपुर। पुलिस की गाड़ी में शराबखोरी के मामले में रायपुर यातायात पुलिस ने बिलासपुर पुलिस की गाड़ी जब्त कर ली है। वहीं 20 हजार 500 रुपए का चालान भी काटा गया है। बता दें कि रायपुर में शराब के नशे में ड्राइवर पुलिस विभाग की गाड़ी चला रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट ट्रेवल कंपनी की गाड़ी बिलासपुर पुलिस विभाग में संचालित है। पुलिस की गाड़ी बिलासपुर से रायपुर रिपेयरिंग होने आई थी। इस दौरान ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था। इस मामले में रायपुर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालानी कार्रवाई की है। पुलिस ने संदेश दिया है कि शराब के नशे में कोई भी वाहन न चलाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो –