रायपुर। कोरोना काल में जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनके नाम पौधे लगाया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज दीनदयाल उपाध्याय नगर से की गई. पौधे लगाने की पहल संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने की है. अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को तेज कर दिया है. विधायक के इस अभियान को देख मृतकों के परिजन भावुक हो गए. ऐसा भी मौका आया, जब अपनों के नाम पर पेड़ लगाते ये रोते देखे गए. मृतकों के परिजनों और विकास उपाध्याय के साथ ही कांग्रेसियों ने भी हारितांजली अभियान को पूरे पश्चिम विधानसभा में चलाने का संकल्प लिया है.

अपने कार्यों लोगों के करीब पहुंचना चाहते हैं विधायक

विधायक विकास उपाध्याय के इस पहल की पूरे क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा हो रही है. लोगों का मानना है कि इस विधायक के कार्यप्रणाली में बनावटी कुछ भी नहीं रहता, बल्कि अपने कार्यों से वे लोगों के करीब पहुंचना चाहते हैं. क्षेत्र के लोगों की जुबान बोलती है. एक ऐसा जनप्रतिनिधि जो लोगों के दिलों में बसता है.

इस क्षेत्र में 700 लोगों की कोरोना से गई जान

विकास उपाध्याय ने कहा कि जब उन्होंने देखा कि उनके विधानसभा के लोग भी इस कोरोना काल में काफी संख्या में अपनी जान गवाएं हैं. ऐसे लोगों की संख्या 700 से भी ज्यादा है, तो उनको जीवित रखने की कल्पना मात्र ही एक माध्यम था. उनके जेहन में ये बात आई कि ऐसा कुछ किया जाए कि इनके जीवन न होने पर भी वे लोगों को जीवन देते रहें. मैंने पेड़ को माध्यम तय किया, जो ऑक्सीजन देते हैं. आज जब इसकी शुरुआत हुई, तो ऐसे लोगों के परिजनों में दर्द था आसूं था. सबसे बड़ी बात इन्होंने पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी भी खुद करने की पहल की है.

आज लगे 11 पेड़, भावुक हुए परिजन

विकास उपाध्याय ने वृहद वृक्षारोपण कर पूरे क्षेत्र को हराभरा करने की जिम्मेदारी ली है. आज से वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को कोरोना काल में मृत व्यक्तियों के नाम समर्पित कर दिया. डीडी नगर से इसकी शुरुआत कर 11 पौधे लगाए गए. ऐसे पूरे विधानसभा में 700 से भी ज्यादा लोग हैं, जो कोरोना से मृत हुए हैं. इन व्यक्तियों के नाम पर ये पेड़ उनके ही पारिवारिक सदस्यों के हाथों लगाया जा रहा है. इस दौरान आज ऐसे भी पल आए जब उनके परिवार के सदस्य भावुक हो कर रोने लगे.

इनके नाम लगाए गए पौधे

आज जिनकी स्मृति में पौधा रोपित किया गया. उनमें संतोष सिंग खैरवार, नरेश कुमार खोडेकर, मुकेश यादव, धनराज साहू, कनक लता लाल, रूकमणी बाई यादव, रविन्द्र नाथ चतुर्वेदी, केशव राव कोलाहकर, गोपाल गुप्ता, हेम पुष्पा बिसेन, अजय कुमार साहू शामिल हैं. इसके अलावा भी 50 मीटर की दूरी में एक-एक पेड़ लगाया जा रहा है. पूरे विधानसभा में ऐसे 800 पौधे लगाए जाएंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material