शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना निवासी प्रीति सिंगल मुंदड़ा से 16 करोड़ रुपए की ठगी हुई है. रिलायंस बिग टीवी और टेक्नोलॉजी इंडिपेंट टीवी के डायरेक्टर विवेक प्रकाश ने छत्तीसगढ़ जोनल डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. जिसे रिमांड पर रायपुर ले आया गया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक प्रीति मुंदड़ा ने पेंटल टेक्नोलॉजी इंडिपेन्टेड टीवी कंपनी के हेड अतुल मिश्रा, विवेक प्रकाश और अजय राठौर सहित कई डायरेक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि इन्होंने छत्तीसगढ़ में जोनल डिस्ट्रीब्यूटरशीप दिलाने के एवज में करोड़ों रुपए ले लिए. प्रलोभन दिया गया कि 500 चैनलों का प्रकाशन और पूरे प्रदेश में रिटेलर रूप में लाखों रुपए कमीशन मिलेगा. इस तरह मार्च 2019 तक अलग-अलग बैंक खाते में 16 करोड़ रुपए जमा करा लिए. लेकिन बाद में कंपनी ने पैसा हड़प लिया. ऐसे ही देश भर के हजारों लोगों से राशि का गबन किया गया है.

घटना की शिकायत के बाद उपनिरीक्षक सेराज खान के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम बनाकर नोएडा भेजा गया. जहां से आरोपी डाॅयरेक्ट विवेक प्रकाश (49 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाकर उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई. इसके साथ ही अन्य आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है.