शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी में नशीली दवाओं का कारोबार जोरों पर चल रहा है. इस सूखे नशे से युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रही है और नशीली दवा बेचने वाले मुनाफा कमा रहे हैं. रायपुर के मौदहापारा पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 2 हजार नग नशीली टेबलेट भी बरामद किया है.
मौदहापारा पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी राजू धीवर और प्रदीप सिन्हा नशीली टैबलेट बेच रहें है. सूचना के आधार पर आरोपियों के अड्डे पर दबिश दी गई, जहां से लगभग 2 हजार नशीली अल्फा टैबलेट बरामद की गई है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना मौदहापारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.