रायपुर। नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. जहां उऩ्हें राम कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों में से एक के हाथ की कोहनी में गोली लगी है और दूसरा जवान आईईडी ब्लास्ट से घायल हुआ है. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आपको बता दें नारायणपुर के कडेनार करियामेटा के बीच बुर्गम में रोड ओपनिंग के लिए गई पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. नक्सलियों ने पहले आईईडी बलास्ट किया फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. नक्सलियों के गोलीबारी का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली मारी गई. वहीं दो जवान घायल हो गए. घटना स्थल से पुलिस ने एक एसएलआर रायफल और 12 बोर की बंदूक बरामद बरामद किया था.