हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के डीडीनगर थाना इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में चौकीदार विनय शंकर शुक्ल का बंद कमरे में शव बरामद हुआ है. मृतक के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करने के बाद आरोपी दरवाजा बंद कर फरार हो गया. क्योंकि मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले है. मृतक मूलतः मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला है.
डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक विनय शंकर शुक्ला रिंग रोड नम्बर 1 स्थित कार शो रूम में गार्ड का सुपरवाइजर था. यह सरोना बीएसयूपी कॉलोनी में पिछले 2 माह से अकेला रह रहा था. इसकी पत्नी रीवा में है. आज देर शाम इसकी लाश उसके कमरे में मिली है. अज्ञात आरोपी ने उसकी हत्या कर कमरे को बाहर से ताला लगा दिया. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है. यह 8 तारीख से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.