शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के सुंदर नगर स्थित भारत पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है. जिस वजह से कहीं भी कार और बाइक के इंजन बंद हो रहे है. पेट्रोल की जगह पानी निकलने की खबर के बाद ग्राहकों ने पंप पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख पंप के मैनेजर ने डीडीनगर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को अपने कंट्रोल किया.

जानकारी के अनुसार सुबह से अब तक लगभग 15 से 20 हजार रूपए तक का पेट्रोल बिक चुका है. जितने लोगों ने पेट्रोल डलाया है उनकी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि गाड़ियां अचानक बंद होने लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल पहले भी इस टंकी से पानी निकला था.

पेट्रोल भराने पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि हमने 2 लीटर पेट्रोल डलाया था. कुछ दूर आगे जाने के बाद गाड़ी बंद हो गया. मैकेनिक के पास ले गए, तो पता चला कि गाड़ी के टंकी में पानी भरा हुआ है, जो इंजन तक आ चुका है. हमने इसकी सूचना पेट्रोल पंप में आकर मैनेजर को दी. उन्होंने पेट्रोल पंप की टंकी को चैक किया, जिसमें पानी निकला.

पेट्रोल पंप के मैनेजर अनिल अग्रवाल के मुताबिक सुबह उनके कर्मचारियों ने पेट्रोल टंकी की डेंसिटी चैक की थी. उस वक़्त उसमें पानी नहीं मिला था, लेकिन लगभग 2 से 3 घंटे के बाद कुछ लोगों की पानी मिलने की शिकायतें आई. फिर दोबारा चेक करने पर उसमें अधिक मात्रा में पानी निकला.

उन्होंने कहा कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से टंकी में पानी घुसा है. सुबह से जितने लोगों ने पेट्रोल डलाया है, हमने सभी ग्राहकों को उनका पैसा भी वापस कर दिया है, लेकिन कुछ देर बाद यहां पैसा लेने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. तब इसकी सूचना तत्काल डीडीनगर थाना की दी गई.