सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 सेंटरों में मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन आलम यह यह है कि डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. ताजा मामला रायपुर के लालपुर कोविड सेंटर से सामने आया है, जहां ड्यूटी में लगे चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित खंडेलवाल और आरएमए रिकी जैन ने आपदा प्रबंधन कार्य में गंभीर लापरवाही बरती है. इस मामले में सयुंक्त कलेक्टर राजीव पांडे ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर ने नोटिस जारी कर डॉ. अंकित खंडेलवाल और रिकी जैन से 3 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिए जाने पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई की जाएगी. दोनों की ड्यूटी डेडिकेड डेडिकेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर लालपुर में लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के बार-बार मौखिक आदेश के बाद भी कोविड सेंटर के अंदर मरीजों की देखभाल करने नहीं जा रहे थे.