सत्या राजपूत  रायपुर। मानसून के आगमन के साथ ही राजधानी रायपुर में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ठंडी हवा के चलने से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर उप हिमालयन क्षेत्र पश्चिम बंगाल से उत्तर कोकण तक, 3.1 किमी से 3.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से पूर्व राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए जेंजेटिक पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सरगुजा संभाग और उसके आसपास के जिलों में अधिक वर्षा, मध्य भाग में थोड़ा कम और दक्षिण भाग में भी कम स्थानों पर कम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.