सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर के रहवासियों दो दिनों के लिए पानी के लिए पालिका के भरोसे मत रहिएगा. पालिका क्षेत्र में 17 अगस्त शाम और 18 अगस्त सुबह पानी सप्लाई नहीं होगी. यह परेशानी रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास विस्थापित 500 एमएम व्यास डीआई पाइप लाइन को गुढियारी से जोड़ने की वजह से लोगों को उठानी पड़ेगी.
नगर पालिका निगम रायपुर के मुख्य अभियंता जल आरके चौबे ने बताया कि रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास विस्थापित की गई 500 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन को गुढियारी (तिलक नगर) की ओर जाने वाली मुख्य राईजिंगमेन से जोड़ने का कार्य किये जाने के कारण 17 अगस्त की शाम और 18 अगस्त को सुबह जलापूर्ति गुढियारी जलागार के संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगी. 18 अगस्त शाम को जलापूर्ति पूर्ववत संचालित होगी. इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.