शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के रावभाठा में कल हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मामूली विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजू वर्मा निवासी कमलविहार के रूप में हुई है, जो कि राजमिस्त्री का काम करता था. कल खमतराई स्थित बंजारी मंदिर में भगवान का दर्शन करने आया था. इसी दौरान उसका साइकिल गुम गया, जिसे ढूंढते हुए वो लोगों से पूछताछ कर रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात दो युवकों से हुई, जो शराब के नशे में थे. इनके बीच कुछ कहासुनी हुई और मामूली विवाद में युवकों ने राजू पर चाकू से 3-4 बार जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस सोमवार तक मृतक और आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी थी, लेकिन जांच के दौरान कड़ी दर कड़ी जुड़ता गया और आखिरकार पुलिस हत्यारों तक पहुंच ही गई. मंगलवार को पुलिस ने हत्या के दो आरोपी तोरण चंद्राकर और शिवम को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी तोरण चंद्राकर और शिवम अलग-अलग थाना इलाके के निगरानी बदमाश है. पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा शाम 5 बजे करेगी.