रायपुर। मुश्किल हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है, क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने को ताक़त रखते हैं. विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर ऐसे ही बेहतरीन लोग जो कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे है, उनके साथ खड़े हुए रायपुर के युवा और एक सुर में यह सन्देश दिया कि “आई एम एंड आई विल”. विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एनएचएमएम आई केंसर केयर एवं रेडियो पाटनर माईएफएम की टीम के द्वारा एक कसर जागरूकता पदयात्रा आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने अपने संबोधन में बताया कि अगर इंसान अपने मन में एक बार ठान ले तो फिर वो हर जंग जीत सकता है. उन्होंने कैंसर के खिलाफ इस जंग में सभी लोगों को आगे आकर काम करना चाहिए.

महापौर एजाज ढेबर ने कैंसर के खिलाफ जंग के विजेताओं के साथ इस जागरूकता वाक को झंडा दिखा कर रवाना किया. जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन एवं आम लोगों ने भाग लिया. एन एच एम एम आई नारायणा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल अधीक्षक डॉ आलोक स्वाइन ने बताया कि कैंसर के बारे में लोगों में जागरूकता होना बहत ज़रूरी है. साथ ही उचित समय पर निणय लेने के लिए लोगों जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले कसर के इलाज के लिए सुविधाएं कुछ ही जगह उपलब्ध थी और संसाधन भी सिमित थे, मगर आज को परिस्थिति में इस जंग में साथ देने के लिए छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय उपकरणों के साथ कुशल एवं दक्ष चिकित्सक उपलब्ध हैं.

साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाएं एवं सामाजिक संसथान भी मदद के लिए उपलब्ध है. बस आपको एक कदम उठाने को ज़रूरत है. कायक्रम को संबोधित करते हए संस्था को कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ मौ रॉय ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं में पाए जाने वाले कैंसर में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कसर एवं सवाइकल कैंसर देखा गया है और इन दोनों से बचाव बेहद आसान है. पेप स्मीयर जाँच एवं स्वयं के द्वारा नियमित ब्रेस्ट को जाँच एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है और समय रहते उचित इलाज से एक सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है.